घोड़ा ना गाड़ी, फूलों से सजी जेसीबी बनी पालकी, इस बारात को देख सभी हुए हैरान
दुल्हन की विदाई भी जेसीबी पर ही हुई
फूलों की सजावट का काम करने वाले दूल्हा कृष्णा महतो रांची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे में रहते हैं। उनकी शादी चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुई थी। कृष्णा महतो की इच्छा थी कि बारात अनोखे अंदाज में निकले। इसके लिए कृष्णा महतो ने महंगी गाड़ियों की जगह जेसीबी को चुना। उन्होंने जेसीबी पर सवार होकर बारात के साथ जाने का फैसला लिया।
मंगलवार की रात कृष्णा महतो जेसीबी पर सवार हुए और 10 किमी का सफर तय करके बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे। फूलों से सजी जेसीबी को देखकर हर कोई हैरान था। जेसीबी में खुदाई के लिए लगे बकेट में मोटे-मोटे गद्दे भी बिछाए गए थे। सभी जेसीबी वाली इस अनोखी बारात को देखते ही रह गए। विवाह के बाद उसी जेसीबी में कृष्णा अपनी दुल्हन आरती के साथ घर लौट गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|